राजस्थान की कुछ अन्य प्रथाएँ

1 year ago 3 min read
राजस्थान की कुछ अन्य प्रथाएँ-1





१. जलवा या कुऑं पूजन :

एक धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुष्ठान जिसमें पुत्र के जन्म के दस दिन बाद शुभ मूहुर्त में निर्धारित तिथि को महिलाएं जच्चा को पारंपरिक वेशभूषा में गाजे - बाजे के साथ कुएँ  पर ले जाती हैं और कुएँ की तरह परिवार भी भरा पूरा रहने की कामना के साथ विधिवत रूप से कुएँ का पूजन करती है



२. ढूंढ :

बच्चे के जन्म की प्रथम होली पर किया जाने वाला संस्कार |


३.जामणा :

पुत्र जन्म पर नाई बालक के पगल्ये लेकर उसके ननिहाल जाता है |

तब उसके नाना, मामा उपहार स्वरूप वस्त्राभूषण  मिठाई आदि लाते हैं, जिसे जामणा कहा जाता है


४. नांगल :

नवनिर्माण गृह के उद्घाटन की रस्म नांगल कहलाती है |


५. हरवन गायन :

वागड़ क्षेत्र (डूंगरपुर - बाँसवाड़ा ) में मकर संक्रांति पर गायी जाने वाली श्रवण कुमार की गाथा |


६. सिंथारौ :

श्रावण कृष्णा तृतीया पर्व तथा इस दिन कन्या या वधू के लिए भेजा जाने वाला सम्मान |


७. जातकर्म संस्कार :

 बच्चे के जन्म पर होने वाले इस संस्कार नवजात बच्चे को मक्खन चटाना  उसके दाहिने कान में तीन बार 'वाक्' शब्द कहना  सुनहली चम्मच से उसे दही  मधु व घृत चटाना आदि क्रियाएँ शामिल हैं |


८. ओडावणी :

विशेष अवसरों पर कन्या के पिता द्वारा असके पति के परिवार को दिया जाने वाला वस्त्राभूषण |


९. सूतक :

संतान के जन्म पर गृह परिवार में होने वाला अशौच |


१०. सोने की निसरनी चढाना :

इस रिवाज में अपने वंश की चौथी पीढ़ी के पुत्र प्राप्ति के पश्चात प्रपितामह अपने प्रपौत्र को गोदी में बिठाकर अपनै पैर का अंगूठा सोने की निसरनी को छुआता है  रस्म पूरी होने पर बहन बेटियों को सोना भेंट किया जाता है|



1.राजस्थान राजव्यवस्था QUIZ 


2.राजस्थान के किले QUIZ

राजस्थानी काचरी व ग्वार फली की सब्जी रेसिपी


3.राजस्थान के मंदिर QUIZ


4.राजस्थान के महल, पैलेस QUIZ


6.राजस्थान का एकीकरण


7.राजस्थान की प्रमुख रचनाएं QUIZ



8.राजस्थान की चित्रकला शैलियाँ Quiz



9.राजस्थान के आभूषण Quiz

गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखेंगी, मैंगो से बनी ये रेसीपीज



10.राजस्थान की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाएँ Quiz



11.राजस्थान के लोकगीत Quiz



12.राजस्थान के प्रमुख शिलालेख Quiz



13. राजस्थान की कृषि Quiz




14.राजस्थान में शिक्षा Quiz.1



15. राजस्थान के प्रमुख उद्योग Quiz


16.  जिला प्रशासन Quiz


17.  राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम Quiz







राजस्थान की कुछ अन्य प्रथाएँ-2

Related Post
सुबह की ये 5 आदतें ! जो आपके जीवन को बदल देंगी
सुबह की ये 5 आदतें ! जो आपके जीवन को बदल देंगी 1. सुबह जल्दी उठें...तब आपके पास अपने दिन के शेड्यूल…
क्या ? Chai चाय स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है
क्या ? Chai चाय स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है  चाय आपके लिए इतनी अच्छी क्यों है?चाय पीने के  13 मुख्य कारण…
मकरसंक्रांति पर हमें क्या करना चाहिए  ?
मकरसंक्रांति पर हमें क्या करना चाहिए ? नमस्तेइस समय सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है ये दिन सभी राशियों…
इन सर्दियों में क्या खाएं पीयें कि स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य भी रहे ठीक
इन सर्दियों में क्या खाएं पीयें कि स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य भी रहे ठीक नमस्ते सर्दी में गर्म कपड़ो के साथ-साथ खाने-पीने …