. .

. .

नौकरी के नाम पर कैसे होता है Fraud, प्रकाश चंद्र अपने अनुभव लिखते है

 



 :-

कुछ साल पहले की बात है. जॉब लग नहीं रही थी और घरवालों से पैसे मांगने से ज्यादा मौत मांग लेना आसान लग रहा था. तब हमें नौकरी डॉट कॉम और अन्य माध्यमों के जरिये नौकरी ढूंढनी शुरू की. नौकरी मतलब कुछ भी. महीने का खर्चा दे दो और जो चाहे करवा लो.. ऐसी हालत थी. OLX तक पर से नौकरी मांगी है मैंने. तभी एक सीख मिली. नौकरी देने के नाम पर जो Scam चलता है, उसके एक बहुत छोटे अंश से पाला पड़ा. दिल्ली के कनौट प्लेस, करोल बाग़, राजेन्द्र नगर और सुदूर दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में इंटरव्यू देने के लिए बुलाते थे. कनौट प्लेस से एक बार कॉल आया. कोई HR थी.धराधर English में इंट्रोडक्शन लेने के बाद हिंदी पर आ गयी. हमें तब लगता था कि वो समझ गयी कि हमें इंग्लिश बोलने नहीं आती इसलिए वो शायद खुद ही हिंदी पर आ गयी... बाद में समझ आया कि उसे भी उतनी ही आती थी. कॉल आया तो मैं गया. कनौट प्लेस की एक किसी अनजान गली में अँधेरी से सीढ़ी चढ़ने के बाद गोदाम जैसे दो छोटे छोटे कमरे थे. उसमें कुछ परदे टंगे थे...ट्यूब लाइट की रौशनी थी और पंखा चल रहा था. दो मैडम पालिका बाजार की ब्लेज़र पहने HR बनी बैठी हुई थी. मुंह पर मेकअप के नाम पर लिपस्टिक, हाथों में नेलपेंट और सफ़ेद के दो खुले बटन और ऊपर से वही काला ब्लेजर. मैडम ने CV मेरा अपने टेबल पर सामने रखा और शुरू हो गयी. हां तो प्रकाश.... करीब 10 मिनट उन्होंने पूछने के बदले अपने कंपनी के बारे में बताया. हमारी कंपनी में इतने लोग है.. इतने के package पर हमने जॉब लगवाए हैं. Amazon Flipkart Dell HCl.. मतलब... NASA और ISRO छोड़ कर सब बोल दिया. फिर एक दो Basic से सवाल पूछ कर और एक दो Maths Reasoning के सवाल Solve करवा कर 5 मिनट Wait करने को बोली. फिर बुलावा आया. मैडम बोली- प्रकाश आपकी CV Select हो गयी है. किस कंपनी में आपको जॉब लगी है ये हम आपको कल Evening तक बतायेंगे. सैलरी मिनिमम 30 हजार रूपये महीने रहेगी. लेकिन अभी आपको इस जॉब को Confirm करने के लिए 2000 रूपये Deposit करने पड़ेंगे. ताकि ये सीट आपकी रिज़र्व हो जाए. मैंने पैसे लेकर गया नही था. तो कहती है कि कुछ भी डिपाजिट कर दीजिये, ताकि जॉब कन्फर्म हो जाए. आप यकीन नहीं करेंगे... उस बंदी ने मेरे से 50 रूपये लेकर कहा कि आप कल तक Wait कीजिये. फिर क्या.. वही जो होता है... चूना लगाया. जॉब ऑफ़र क्या आया सुनिए... जॉब था कि आपको टारगेट बेस्ड जॉब मिला है. महीने में इतने सेल आपको कर के देने है.. इतने कार्ड्स बेचने है.. इतने ग्राहक लाने है... उसमें से आपका कमीशन बनेगा. जो बनेगा वो आपका.. सैलरी यही है. मतलब दिन भर में अगर में 10 ग्राहक हाथ पांव जोड़ कर लाऊ तो मुझे 200 से 500 रूपये बनते. धीरे धीरे समझ में आया.. मजबूर आदमी का कितना फायदा उठाती है न दुनिया. मैं कई ऐसे लोगों से मिला हूं जो कहते है कि फलने से 10 हजार रूपये भी लिए और नौकरी भी नहीं दिलाई. Metro Station पर कई ऐसे लोग मिले हैं, जो Credit cards, साबुन, अगरबत्ती बेचते रहते हैं.. ये सब अधिकांश वही होते है. जाल में फंसे हुए. छोड़ नहीं सकते क्योंकि कई बार कंपनी सिक्यूरिटी पास रखती है, वो डूब जाएगा. LinkedIn पर भी ऐसे कई HR दीखते है. 30 हजार, 50 हजार का जॉब ऑफर करते हैं.. सतर्क रहिएगा. एक चीज हमेशा याद रखिये... नौकरी अपनी शर्तों पर कीजिये... ऐसी किसी भी जॉब को NO कहिये जो आपको Bound कर दे, वरना जीवन नरक हो जाना तय है.

श्री हनुमान चालीसा 🫵 

नौकरी के नाम पर कैसे होता है Fraud, प्रकाश चंद्र अपने अनुभव लिखते है नौकरी के नाम पर कैसे  होता है Fraud,  प्रकाश चंद्र अपने अनुभव लिखते है Reviewed by team 🥎 on November 20, 2024 Rating: 5
Powered by Blogger.