रिटेल डिजिटल रुपया या ई रुपी एक सुरक्षित करेंसी है जो आपको पेमेंट और सेटलमेंट का सेफ एक्सेस उपलब्ध करवाता है।
रिटेल CBDC एक इलेक्ट्रॉनिक वर्जन हैं जो आपको रिटेल ट्रांजैक्शन को आसान बनाता है। ये ई रुपया टोकन बेस है, जो केंद्रीय बैंक जारी कर रहा है। आरबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ई रुपया का ड्रिस्ट्रीब्यूशन बैंकों के जरिए होगा। ई रुपी लीगल टेंडर है यानी से पूरी तरह से कानूनी करेंसी है। केंद्रीय बैंक द्वारा इसे उसी मूल्य पर जारी किया जाएगा, जिस मूल्य पर वर्तमान में रिजर्व बैंक करेंसी नोट छापती है। यानी अगर आसान भाषा में समझे तो ये नोट और सिक्कों का डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक रूप है।
आप अपने बैंक से
या सभी बैंको के online erupees app h वहां से रजिस्ट्रेशन कर के सेवा का लाभ ले सकते है