तुलसी माता
जय माँ तुलसी
हमारे आस-पास पाए जाने वाले पौधों में सबसे उपयोगी एवं गुणकारी पौधा है, तुलसी. एक से तीन फुट ऊँचा यह पौधा अपने गुणो के कारण सबसे ऊचा माना जाता है. इसके सात से आठ प्रकार होते है जिनमें कृष्णा तुलसी जिसकी पत्तियाँ कुछ बगनी रंग की होती है और दूसरी प्रजाति है तुलसी जिसकी पत्तियाँ हरी होती है, यह माना जाता है हरि. तुलसी का महत्व हमारे वेद, पुराण एवं आयुर्वेद में भी विर्णित है. घर में तुलसी का होना शुभ, पवित्र एवं लाभदायक माना जाता रहा है.Click Now |
तुलसी माता की उपयोगिता
Reviewed by team 🥎
on
January 08, 2021
Rating: